28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​‘गोरी मेम को देख लोग बोले, भाभी मेरठ में हैं

‘गोरी मेम को देख लोग बोले, भाभी मेरठ में हैं
लोकप्रिय धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं में ‘गोरी मेम का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली सौम्या टंडन को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सोमवार को सदर स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई सौम्या ने कहा कि मेरठ का जलवा मुंबई तक है। एक शोरूम के उद्घाटन के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी सिटी मान सिंह चौहान भी बतौर अथिति रहे।

‘गोरी मेम सौम्या टंडन ने कहा कि ‘भाभी जी घर पर हैं सामूहिक प्रयास है। इसमें किसी का स्टारडम नहीं है। स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स और एक्टिंग में सबकी भूमिका बराबरी की है। सौम्या टंडन ने कहा कि वह अपने किरदार से संतुष्ट हैं। धारावाहिक में किसी को छोटा या बड़ा नहीं दिखाया गया है। कहा कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो फिल्मों में आने के बारे में सोचा जाएगा।

मुंबई में संघर्ष, लेकिन टैलेंट की जीत

‘गोरी मेम ने कहा कि मुंबई में मौकों की कमी नहीं है। बशर्ते टैलेंट हो। कहा कि लाखों युवा तो केवल ग्लैमर से प्रभावित होकर ही मुंबई आ जाते हैं। मुंबई आने से पहले राइटिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग आदि में ट्रेंड होकर ही आना चाहिए। कहा कि रियलिटी शो के नाम पर मजाक हो रहा है। योग्य प्रतिभागियों को दरकिनार कर दूसरों को आगे बढ़ा दिया जाता है। रियलिटी शो में सब कुछ स्क्रिप्टिड रहता है। मेरठ जैसे शहरों से ही आजकल मुंबई में टैलेंट निकल रहा है। मेरठ से सैकड़ों लोगों ने न केवल धारावाहिकों, बल्कि फिल्मों में भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। गोरी मेम ने जूनियर सनी द्योल(राजीव कुमार) के साथ भाभी जी घर पर हैं के कई डायलॉग भी बोले। इस दौरान अमित मित्तल, अपूर्व अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गोरी मेम को देख बेकाबू हुए लोग

गोरी मेम को देखने हजारों की संख्या में लोग आए। उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिए अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर उन्हें निकाला। एक बारगी तो पुलिस को लाठियां तक फटकारनी पड़ी थीं। सौम्या टंडन को सदर बाजार से उनकी गाड़ी तक लाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें