28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

भाजपा की ​गोवा के बाद मणिपुर में ताजपोशी कांग्रेस की मेहरबानी से…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। राजनैतिक उठापटक लगता है अब कांग्रेस के बस के बाहर की बात हो गई है लगता यही है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज़ादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की जो बात कही थी वो वर्तमान आलाकमान का सुस्त सवैया सच करता सबित हो रहा है।
ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आप ये भी समझ लीजिए। अभी हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों ने ये बताया कि मणिपुर गोवा और पंजाब जिनमें से पंजाब में बिना जद्दोजहद के कांग्रेस सरकार बना सकती थी तो बनायेगी ही पर गोवा मणिपुर में बड़े दल के बावजूद विपक्ष की भूमिका में ही नज़र आएगी कारण शीर्ष नेतृत्व में कुशल नेतृत्व का आभाव ही नज़र आता है।

गोवा में समय निकल जाने के बाद हौ हल्ला मचाने वाली कांग्रेस पार्टी अब मणिपुर को लेकर भी धमाचौकड़ी करने से बाज़ नहीं आ रही है बड़ी पार्टी का ढिंढोरा पीट कर भाजपा पर आरोप लगा रही है तो वही राज्यपाल की भूमिका पर सवाल खड़े कर रही है। 
अब यहां गौर करने की बात ये है कि जिसके पास बहुमत संख्या हो और जो दावा पेश करे सरकार बनाने की पहल वही करता है इसमें राज्यपाल कि क्या गलती जब भाजपा जुगाड़ लगा कर बहुमत हासिल कर राज्यपाल से मिल कर दावा पेश कर रही है तो और रही बात बड़ी पार्टी की तो जहाँ भाजपा का मणिपुर में पिछली बार खाता भी नहीं खुला था इस बार 21 विधायक आ गये तो ये जनादेश की और इशारा नहीं करता हैं स्पष्ट नहीं कहा जा सकता जिसको भाजपा ने स्पष्ट कर दावा पेश कर दिया और वहां भी ताजपोशी की राह आसान कर ली।
अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी या तो ये सोच कर बैठ गई थी कि अन्य विधायक हाथ जोड़कर उनको समर्थन का पत्र सौपेंगे या कांग्रेस की सोच ये थी कि राज्यपाल उनको पहले निमंत्रण पत्र भेजेंगे। अरे कांग्रेस पार्टी सिर्फ ज़ुबान चलाने से सत्ता नहीं पाई जाती है यहाँ दिमाग का चलाया जाना भी बेहद ज़रूरी होता है और शायद यही बात कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भूलता जा रहा है अगर आलम यही रहा तो पूरा सफाया तय है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें