28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​गोवा में जनादेश का सम्मान या तिरस्कार फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगी…

लखनऊ,दीपक ठाकुर।भारत के रक्षा मंत्री जो अब रक्षा मंत्री के पद का त्याग कर चुके हैं गोवा की सत्ता पर काबिज होने के लिए जिसमे आज शाम 5 बजे उनका शपथ ग्रहण भी तय हो गया है अब मामला फस ये रहा है कि गोवा की सबसे बड़ी पार्टी ने इस पूरी प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा इस आधार पर खटखटाया है कि गोवा में लोकतंत्र का हनन हो रहा है भाजपा विधायकों की ख़रीद फरोख्त कर रहा है इस अर्ज़ी को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है जिससे यही लगता है कि बड़े दल की दलील में वज़न है पर फैसला आने में अभी थोड़ा वक़्त है।

बहरहाल गोवा में जिस तरह का सत्ता का खेल चल रहा है उससे जनता के लिए एक सबक ज़रूर है वो ये कि अगर किसी के पक्ष में वोट करना है तो पूरा करें जैसा पंजाब उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में किया है क्योंकि जहाँ आपकी थोड़ी चूक होती है वहां विधायकों की खरीदफरोख्त की संभावनाएं तलाशी जाने लगती है कई बार नियम के विरुद्ध काम होते है तो कई बार नियमों की धाज्जियां तक उड़ा दी जाती हैं तो अब गोवा में जो भी फैसला आये सबको स्वीकार होगा पर जनता ऐसी नौबत ना आने दे तो ये ज़्यादा हितकारी रहेगा इसी से लोकतंत्र मज़बूती के साथ डटा रहेगा और जनादेश पर कोई कोर्ट नहीं जाएगा।

गोवा मामले में अब कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट तो पहुँच ही गई है साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश करने का भी विचार कर रही है। अब बहुमत किसी के पास नहीं है तो विधायकों का लेन देन होना स्वाभाविक ही है फिर चाहे वो भाजपा करे या कांग्रेस ज़ाहिर है जिसको मौका मिलेगा वही चौका मारेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें