सरफराज अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच
रविवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा नानपारा में एक ग्राहक संगोष्ठी का आयेजन किया गया संगोष्ठी के मुख्य अतिथि ए0जी0एम0 मुकुल सक्सेना, उदित जहाना, हेम चन्द्र जोशी थें। कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबन्धक पी0के0 श्रीवास्तव ने किया संगोष्ठी में बैंक द्वारा चलाई जा रही जनसेवी योजनाओं, अन्य योजनाओं एस0बी0आई0 बीमा, ऋण, खाता और केन्द्र सरकार की वित्तीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता से एस0बी0आई0 से जुड़ने और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम से सैकड़ो उपभोक्ता मौजूद थे।