28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​गौ-मांस पर नही लगेगा बैन, अगर हम सत्ता में आये तो बीफ की कीमते भी घटा देंगे: BJP नेता

मेघालय:एक तरफ भाजपा बीफ बैन का विरोध कर रही है वही दूसरी ओर बीजेपी के खुद के नेता बीफ खाने की वकालत के साथ ही साथ चुनाव जीतने पर सस्ता गौमास उपलब्ध करवाने का वादा कर रहे है.

मेघालय राज्य यूनिट के बड़े बीजेपी नेता बर्नार्ड मारक ने केंद्र सरकार पशु को वध के लिए ना बेचे जाने संबंधी कानून पर मेघालय की जनता को ना घबराने की अपील की है,उन्होंने कहा कि यहाँ तो सभी भाजपा के नेता ही बीफ खाते है खुलेआम खाते है इस राज्य का इतिहास है बीफ खाने को ,कोई नही रोकेगा विपक्षी दलों के दुष्प्रचार में ना आये.

बर्नार्ड ने कहा कि राज्य में बीफ के दाम बहुत ज्यादा हो गये है अगर विधानसभा चुनाव में पार्टी जीतकर सत्ता में आती है फिर बीफ के मीट की कीमत कम की जाएगी.इतना ही नही मेघालय भाजपा यूनिट ने बीजेपी नेता नलिन कोहली को खत लिखकर नए कानून से मेघालय को अलग करने की मांग की है.

वही बर्नार्ड ने कहा कि राज्य में बीफ पर बैन नही लगेगा.बता दे मेघालय में बीफ का सेवन आम बात है कहीं जनता में कोई नाराज़गी ना हो जाये इसको लेकर राज्य भाजपा नेता कोई कसर नही छोड़ना चाहते है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें