लखीमपुर खीरी:NOI- इन दिनों जनपद लखीमपुर खीरी के कई क्षेत्रों में बाढ़ के चलते जहरीले जीव लोगों के घरों में घुस जाते है और दबाव में पड़ने पर वो काट लेते है जिसके लिए तहसील निघासन के क्षेत्र लालापुरवा के प्राथमिक विद्यालय में एक कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमें जहरीले जीव से के काटने के उपचार बताये गए।
ज्ञात हो जनपद की तहसील निघासन के क्षेत्र लालापुरवा के प्राथमिक विद्यालय में समाज सेवी संस्था मानव सेवा संस्थान द्वारा साँप के काटने के बाद उसका उपचार कैसे करें ये बताया गया व इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने काफी संख्या में एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी दुधवा टाइगर रिजर्व बेलरायां रेंज अशोक कश्यप,चीनी मिल जीएम लालता प्रसाद सोनकर,चिकित्साधिकारी डॉ अरुण तिवारी,एसएसबी डांगा के चौकी प्रभारी एल प्रियो कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।