28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​ग्रामीणों से अनावश्यक बिजली आपूर्ति बाधित करने के बात पे लाइनमैन व उसके सहयोगी संविदाकर्मी के साथ की अभद्रता ! 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर

रामकोट। थाना क्षेत्र में स्थित स्थानीय कस्बे में कुछ ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग के लाइनमैन व उसके सहयोगी संविदाकर्मी के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित बिजली कर्मियों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

 जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी व बिजली विभाग के लाइनमैन सुरेश शुक्ला एवं उसका सहयोगी संविदाकर्मी हरनाम की ओर से रामकोट थाने में लिखित तहरीर देकर कुछ लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उन लोगों ने रविवार को मारपीट एवं अभद्रता उनके साथ की है। क्षेत्रीय अवर अभियंता अमित कुमार यादव की ओर से भी दी गई तहरीर में काउंटर साइन किया गया है। अवर अभियंता श्री यादव ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने तक बिजली विभाग के कर्मचारी अपना शांतिपूर्वक एवं न्याय संगत विरोध जताएंगे।

 उधर बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों की ओर से अनावश्यक बिजली आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाया गया है। बताते हैं कि बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों एवं बिजली कर्मियों के बीच झड़प हुई है। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल त्वरित करवाई करते हुए भेज दिया गया था। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की छानबीन की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें