बहराइच(अब्दुल अजीज)NOI।जनपद केे ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति जनसामान्य मेेें जनजागरूकता एवं सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सफाई अभियान अन्तर्गत सफाई अभियान का जिलाधिकारी अजय दीप सिंह नेतृत्व सम्भालते हुए स्वयं श्रमदान किया और मौजूद अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों से मीरपुर कस्बा, कल्पीपारा तथा माधवरेती (जगतापुर) के गलियों एवं नालियों का सघन साफ-सफाई कराया।
सफाई अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग स्वयं अपने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में टोली बनाकर ग्राम के सफाई अभियान में प्रतिभाग करें और अन्य ग्रामवासियों को प्रेरित भी करें कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें तथा अपने घर के आस-पास समुचित साफ-सफाई भी रखें। जिलाधिकारी श्री सिंह ने सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को भी निर्देश दिया कि आज की भांति प्रतिदिन ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखें शीघ्र हीं ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि साफ-सफाई के साथ-साथ फागिंग और एण्टी लार्वा का छिड़काव भी करायें। नालियों की समुचित साफ-सफाई न होने से नालियों में गन्दा पानी एकत्र रहता है जिससे मच्छर पैदा होते है जो तमाम प्रकार के संक्रामक रोग के कारण बनते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि ग्राम पंचायतों मंे जलभराव की समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करें और अपने घरों में स्वच्छ शौचालय बनवाकर उसका नियमित इस्तेमाल भी करें। माधव रेती (जगतापुर) में सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम के मुख्य नाले पर अतिक्रमण की समस्या है जिससे पानी की निकासी सही ढं़ग से नही हो पा रही है। इस पर उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दुबे व खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुशील कुमार अग्रहरि को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर अतिक्रमण को हटवायें।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय मिश्रा, स्वच्छता समन्वयक अभिषेक सिंह, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।