शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाने व संविदा पर नियुक्त 38 हजार ग्राम रोजगार सेवकों को विनियमित कर राज्यकर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर आज विकासखंड निघासन के ग्राम रोजगार सेवकों ने ताला बंदी कर धरना दिया व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्डविकास अधिकारी निघासन आलोक कुमार को सौंपा।
बताते चलें कि पंचायती राज विभाग उत्तरप्रदेश में पंचायत सहायकों की भर्ती होना सुनश्चित किया गया है जिसका पंचायत मित्रों ने विरोध कर इस भर्ती को औचित्यहीन बताते हुआ कहा कि भारत सरकार के मार्ग दर्शिका के अनुसार पहले से मैन पावर उपलब्ध है तो 14वाँ वित्त आयोग का कार्य भी हमसे लिया जा सकता है।
ग्राम रोजगार सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से ये भी मांग की है कि प्रासंगिक मद की अनुमन्य धन राशि से मासिक मानदेय भुकतान समय से नही हो पाता है और महीनों बकाया रहता है इसके लिए नियमित मानदेय भुकतान के लिए पृथक से बजट की व्यवस्था की जाए व जॉब चार्ट में मनरेगा के अलावा और भी कार्यों को जोड़ा जाए।
अपनी मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ग्राम रोजगार सेवकों में संजय गुप्ता, आशीष कनौजिया, सुरजीत कश्यप, तिलकराम यादव, अमर प्रकाश शुक्ला, संजय कुमार, इनायत अली, फुरकान अली के साथ ब्लाक निघासन के समस्त ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।