28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

​ग्राम सभा की खाली भूमि पर बनेगा गौशाला

देवरिया : जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बुधवार को शिविर कार्यालय पर गोसंरक्षण समित और वर्ड फ्लू के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में ग्राम पंचायतों की खाली भूमि पर गौशाला निर्माण कराने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया।
साथ ही काजी हाउस का भी नियमित सत्यापन करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में खाली पड़ी भूमि को चिह्नित करके ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर उपजिलाधिकारियों को भिजवाए।
साथ ही तहसीलदारों से वार्ता करके ग्रामसभा की रिक्त भूमि की सूची मंगाएं। उन्होंने पशु चिकित्सकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हर माह नियमित बैठक कराई जाय तथा सुनने में आया है कि पशु चिकित्सक मोबाइल रिसीव नहीं करते हैं। यह स्थिति अच्छी नहीं है।
भविष्य में किसी भी पशु चिकित्सक की शिकायत मिली कि फोन नहीं उठाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पोल्ट्री फार्मों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही उसकी कमियों को ठीक कराने को कहा। पोल्ट्री फार्म में साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए। ताकि बीमारियां न फैले। पोल्ट्री मालिकों को साफ-सफाई से संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चारागाह की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने को कहा। घायल व बीमार पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने वर्ड फ्लू के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। नगर पालिका के वार्डों में सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी रोस्टर तैयार कराएं। समाजसेवी संजय पाठक ने घायल पशुओं के इलाज के डाक्टरों का नंबर सार्वजनिक करने की सलाह दी। न्यायालय में पशु तस्करों की जमानत खारिज कराने के लिए प्रभावी पैरवी कराई जाय, जिस पर डीएम ने अभियोजन अधिकारियों की अलग से बैठक करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, सीबीओ डा. एसके ¨सह, सीएमओ डा. रामनिवास, परियोजना निदेशक रविशंकर राय, ईओ अमित कुमार ¨सह, अधिशासी अभियंता डीके चौधरी, अजय कुमार गुप्ता, वंशराज पांडेय, ब्रजेश पांडेय, हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें