28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

​ग्रेटर नोएडा: ‘बुलंदशहर-जेवर’ कांड ले निया नया मोड़


ग्रेटर नोएडा/जेवर: उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार में ग्रेटर नोएडा के पास जेवर से बुलंदशहर जा रहे कार सवार परिवार के साथ देर रात बंधक बनाकर लूटपाट, और गैंग रेप की कोशिश के बाद एक शख्स की हत्या के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। ताजा जानकारी के अनुसार यह मामला आपसी/ पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसरा मामले में शामिल आरोपी पीड़ित महिला का परिचित था। बताया जा रहा है मामले के आरोपी पीड़ित परिवार के घर के पास ही रहता है, और उसने किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए पूरे परिवार पर हमला बोला था। आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी लव कुमार ने बताया कि जेवर के सबौता गांव के पास बीती रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कार से जा रहे एक परिवार के साथ इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कार के टायर में गोली मारकर उसे रोका, और फिर वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं इस दौरान परिवार की चार महिलाओं के साथ बदमाशों ने रेप की कोशिश भी की। घटना से नाराज लोगों ने जेवर में जाम लगाया दिया, जिसके बाद विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और तह जा कर जाम खुल सका।
बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान पीड़िता परिवार अस्पताल में भर्ती एक महिला को देखने जा रहे थे, जिनकी डिलिवरी होने वाली थी। पीड़ित परिवार अपने परिवार की महिला को देखने बुलंदशहर जा रहा था, लेकिन रामनेर के पास इसका सामना बदमाशों से हो गया। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे है, हालांकि प्रदेश के सीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

मामले की गंभिरता को समझते हुए योगी सकार ने कई कार्रवाई के निर्देश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच के लिए यूपी एसटीएफ को भी शामिल किया है। खबोरों के अनुसार इस जांच प्रक्रिया में यूपी पुलिस को 6 अधिकारियों की एक टीम का सहयोग मिलेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें