शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- सिंगाही बेलरायां पनवारी मार्ग पर घने कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर सिंगाही के अयोध्या पुरवा के पास पलट गयी। वहां मोहजूद लोगो ने बस के सामने के सीसा तोड कर बस के यात्रीयों को बाहर निकाला। सडक दुर्घटना में आईटीआई नौरंगाबाद में पढने वाली तीन छात्रा के साथ दो युवकों को गंम्भीर चोट आई है सभी को पुलिस ने निघासन सीएचसी में भर्ती कराया है।
सोमवार को लखीमपुर से तिकुनियां सवारी लेकर जा रही यात्री बस यू० पी० 31टी० 3164 राना मोटर की बस सुबह दस बजे घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सडक के निचे उतर कर सिगाही के अयोध्यापुरवा के पास पलटगयी। वहां मौहजूद जयपाल धर्मेन्द्र ने बस के सामने का सीसा तोडकर । बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला तब तक सिंगाही पुलिस भी मौके पर पहुच गयी।बस हादसे में घायल उषा उम्र बीस वर्ष किरन पुत्री बहादुर लाल 18 वर्ष निवासी मझलीपुरवा , प्रियंका पुत्री रमेश 17 निवासी धर्मापुर थाना निघासन को गंभीर चोट आई तीनो लडकियां नौरंगाबाद आईटीआई की छात्रा थी। सुबह स्कूल जाने के लिए निघासन से बस में सवार हुई थी। इसी बस में सवार रामनरेश व उसके एक साथी को मामूली चोट आई है जिनको प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
बताते चले की एक हफते में यह दुसरा हादसा है । परिवाहन विभाग की घोर लापरवाही की वजह से खटारा बसें सडक पर याता यात नियमों की खुले आम धज्जियां उडा कर सडक पर फर्राटा मार कर दौड रही है बसों में लाईट तक नही है जिसके कारण आए दिन सडक हादशे हो रहे है।