प्रस, रघुवीर नगर : लड़की ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को अंकित से टेगौर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मुलाकात होने वाली थी। अंकित की मां का कहना है कि लड़की के घरवाले आरोप लगा रहे थे कि उनकी बेटी दो दिन से गायब है और उनका शक अंकित पर है। अंकित की हत्या सुनियोजित साजिश थी।
हॉरर किलिंग की वारदात में शामिल लड़की के गिरफ्तार माता-पिता और मामा को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं लड़की के नाबालिग भाई को जुवेनाइल होम में भेजा गया है।
पुलिस को तहकीकात में पता चला है कि लड़की के परिजनों को अपने घर में ताला लगा देखा। उन्हें लगा कि उनकी बेटी को अंकित ले गए हैं। इस बीच परिवार को पता चला कि उनकी बेटी टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर है। यह जानकारी मिलने के बाद वे मेट्रो स्टेशन की ओर निकले। रास्ते में उन्हें अंकित मिल गए और उनकी अंकित से हाथापाई हुई। अंकित ने लड़की के गायब होने की जानकारी से इनकार किया तो उन्हें पीटा गया। बहस के दौरान ही आरोपियों ने गला काटकर अंकित की हत्या कर दी।