घर बैठे सपा नेताओं को वापस लाऊंगा
नाराज और घर बैठे नेताओं को सक्रिय भूमिका में लाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने खास रणनीति बनाई। पार्टी की मासिक समीक्षा मीटिंग में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि घर बैठे पार्टी नेताओं को हर हाल में सक्रिय किया जाएगा। पार्टी हित में उन नेताओं को मनाने के लिए कुछ भी करुंगा।
शनिवार को पार्टी ऑफिस पर मासिक समीक्षा हुई। मीटिंग में जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा कि भाजपा शासन में जनता परेशान है। प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं। किसानों का फसलों के दाम नहीं मिल रहे। प्रधानमंत्री युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह दे रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी अखिलेश यादव की कार्यकाल में तैयार कराई गईं योजनाओं का लोकार्पण कर अपनी पीठ खुद ही थप थपा रहे हैं। शहजिल ने अपराध रोकने के मामले में योगी सरकार को फ्लॉप बताया। महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को पब्लिक तक पहुंचाने की अपील की। पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार मीटिंग में हिस्से लेने के लिए मास्टर छोटेलाल गंगवार ऑफिस पहुंचे। इस मौके पर पूर्व मेयर आईएस तोमर, जिला महासचिव प्रमोद बिष्ट, आबिद रजा, हैदर अली, प्रमोद यादव, अगम मौर्य और मंयक शुक्ला मोंटी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।