हापुड़। सूबे की योगी सरकार में महिलाओं व किशोरियों के साथ दुष्कर्म व छेड़खानी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली इलाके का है, जहां एक नाबालिग से तमंचे के बल पर जबरन दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं जब पीड़ित ने इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहा, तो दबंग ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
जानकारी देते सीओ संतोष कुमार।
हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लडकी से तमंचे के बल पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। दुष्कर्म के आरोपी पड़ोसी युवक ने नाबालिग से तमंचे के बल पर पहले दुष्कर्म किया और इसके बारे में किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने परिजनों को जब घटना के बारे में बताया, तो आक्रोशित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को सहित दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।