सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
संदना थाना क्षेत्र के संदना कस्बा निवासी नीतू गुप्ता पत्नी संतोष गुप्ता उम्र 35 वर्ष अपने घर की पहली मंजिल पर सुबह पोछा लगा रही थी तभी घर मे रखा कूलर का स्टैंड हाथ मे छू गया जिसमे किन्ही कारणों वस पहले से ही करंट आ रहा था । जिससे महिला को जोरदार करंट लगा जिससे महिला उसी में चिपक गयी पहली मंजिल पर किसी भी व्यक्ति के न होने के कारण महिला काफी देर तक चिपकी रही जब परिजनों को पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी नीचे पहुचे परिजनों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी एकट्ठा हो गए।परिजनों ने घर की लाइन काटकर महिला को करंट से मुक्त कराया तबतक महिला की अवस्था काफी गंभीर हो चुकी थी ।फिलहाल परिजनो ने महिला को लेकर सिधौली प्राइवेट अस्पताल गए हुए है । जहाँ डॉक्टर ने महिला को म्रत्यु घोषित कर दिया ।