28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला : आज विकास बराला की कोर्ट में पेशी, पुलिस करेगी रिमांड की डिमांड

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में आज आरोपी विकास बराला की कोर्ट में पेशी की जायेगी. डीआईजी तेजिंदर लूथरा ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पेशी के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने की मांग करेगी. कल विकास बराला और उसके दोस्त आशीष से सेक्टर-26 थाने में पूछताछ की गयी थी. पूछताछ के बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया गया भा. पूछताछ के बाद डीआर्इजी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी.

लंबी पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि जांच में उनपर कोर्इ दबाव नहीं बनाया जा रहा है. विकास पर धारा 365 के तहत अपहरण की कोशिश का मामला चलेगा. उस पर आइपीसी की धारा 354डी, 341 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

समन के बाद विकास पूछताछ के लिए खुद थाने पहुंचा था. पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. कल सुबह चंडीगढ़ के डीआईजी तेजिंदर लूथरा ने कहा था कि विकास बराला जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: वर्णिका के IAS पिता बोले, बराला की गिरफ्तारी काफी नहीं मिले कड़ी सजा

उन्होंने बताया कि विकास बराला ने हमारे नोटिस को स्वीकार करने से मना कर दिया था, तब हमने उस नोटिस को उसके घर की दीवार पर चिपका दिया था. डीआईजी ने कहा था कि हम अतिरिक्त सबूत का स्वागत करते हैं, लेकिन घटना के बारे में हमारे पास पर्याप्त सीसीटीवी फुटेज हैं. न्याय के लिए सबकुछ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल और यूरिन देने से मना कर दिया है.

लेकिन इस तरह का इनकार जांच के दौरान उनके खिलाफ ही जायेगा. वहीं, आरोपी युवक के पिता व हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि कानून सम्मत ढंग से जो भी कार्रवाई हो उनके पुत्र पर की जाये. हालांकि डीआईजी के बयान के बाद हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बेटे की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं. विकास जांच में पूरा सहयोग करेगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें