एक्टर विनोद खन्ना का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर उनके मालाबार हिल स्थित उनके घर लाया गया.
जहां अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने अपने प्रिय सितारे के अंतिम दर्शन किए. देर शाम 5 बजे करीब उनके घर से शवयात्रा अंतिम संस्कार के लिए वर्ली शमशान घाट के लिए निकली. शवयात्रा के साथ बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के अलावा गुलजार, सुभाष घई जैसी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं.
पंचतत्व में विलीन हुए विनोद खन्ना, सितारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
बॉलीवुड के मशहूर एक्टरएक्टर ऋषि कपूर ने यंग जनरेशन के इन स्टार्स को ट्विटर पर लताड़ लगाई है कि नए स्टार्स को शर्म आनी चाहिए कि कोई भी विनोद खन्ना को अपनी श्रद्धांजलि देने नहीं आया.
अगले ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा कि जब मैं भी मरूंगा तो मुझे मान लेना चाहिए कि मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा. आज के इन स्टार्स से मैं बहुत नाराज हूं.
उन्होंने यह भी लिखा कि चमचे प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में शामिल थे पर विनोद खन्ना की शव यात्रा में कोई भी पहुंचा.
आपको बता दें कि विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर को उनके छोटे बेटे साक्षी खन्ना ने अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी. विनोद के निधन की खबरें जैसे ही आई बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शोक में डूब गई है. कई हस्तियों को तो इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है. विनोद को श्रद्धांजलि देने के लिए नामचीन हस्तियों को जामवड़ा उनके घर पर लगा. बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए विनोद को श्रद्धांजलि दी. कई सितारों ने होने वाले अपने प्रोमोशन, फिल्म की शूटिंग को भी कैंसिल कर दी थी.