28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

​चलती ट्रेन से टकरा कर एक मादा टाइगर की हुई मौत

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI। जनपद के जंगली मार्ग से होकर मैलानी जाने वाली पसेंजर ट्रेन से टकरा कर एक बेश कीमती  2 वर्षीय बाघिन की मौत हो गयी है। रात में हुए इस हादसे की जानकारी सुबह उस वक़्त हुई जब ग्रामीण ट्रैक के पास लकड़ियाँ बीनने पहुचे।घटना की सुचना जैसे ही वन विभाग को दी गयी तो आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुच गए और हालात का जायज़ा लेंने लगे।फिलहाल बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जाँच की जा रही है।उल्लेखनीय है कि देश में बाघों की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है और इसके लिए हमारी सरकारें बाघों की सुरक्षा और देखभाल के लिए लाखों-करोड़ों रूपए टाइगर सेफ्टी जैसी योजनाओं पर खर्च करती है लेकिन सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही सरकारी मंशाओं को पलीता लगाती नज़र आती है।

बीती रात मैलानी रेलवे मार्ग पर एक बाघिन ट्रैन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। आपको बता दें कि गोंडा से मैलानी वाया लखीमपुर खीरी जाने वाले इस रेलवे रूट पर मौजूदा समय में 6 ट्रेनें चलती है जो वापस भी आती है जिससे इस रूट पर 12 बार ट्रेनें गुज़रती हैं, पहली ट्रैन सुबह 4.20 पर उसके बाद लगभग 2 से 5 घंटे के अंतराल पर रात 11.10 तक निकलती है।ये पूरा हादसा बिछिया रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर पिलर नंबर 159/6 के पास हुआ है जो थाना सुजौली इलाके में आता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें