28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

​चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर साॅफ्ट पेटल ने किया फन-2017 आयोजन


सरफराज अहमद की रिपोर्ट

नानपारा, बहराइच। साॅफ्ट पेटल एकाडेमी के तत्वाधान मंे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 132वें जन्मदिवस पर फन 2017 का आयोजन बाल दिवस के रूप में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष मिथिलेष नन्दिनी रेषमा आरिफ महाविद्यालय के करकमलों द्वारा हुआ। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का सांस्कृतिक मंचन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों का फैंसी ड्रेस कम्प्टीषन हुआ। कम्प्टीषन में सोमिल सांवरिया प्रथम, मो0 कामिल द्वितीय तथा तालिब तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी ने भी गौरवमयी उपस्थिति दी। इसके अलावा कार्यक्रमों की श्रंखला में रंगोली, ड्राइंग और सिंगिंग कम्प्टीषन का भी आयोजन हुआ। रंगोली कम्प्टीषन में भाभा हाऊस प्रथम, महात्मा हाऊस द्वितीय तथा विवेकानन्द हाऊस तृतीय स्थान पर रहे जबकि सिंंिगंग कम्प्टीषन में ग्रूप ए से अविरल चित्रांस,

 ग्रूप बी से उन्नति पाठक एवं ग्रूप सी की मन्तषा बानो अव्वल रही। विद्यालय की मदर गीता श्रीवास्तव एवं प्रबन्ध निर्देषक अरूणेन्द्रकान्त श्रीवास्तव ने छात्र/छात्राओें का उत्साहवर्धन किया। मेले के आयोजन में फरहत अली, अफजाल अहमद, अतुल श्रीवास्तव, विष्वनाथ गुप्ता, अर्षिया, नैन्सी, सौम्या कसौंधन एवं अलहुदा फारूक सहित तमाम लोगो का विषेष सहयोग रहा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें