28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​चाणक्य महा सभा के अध्यक्ष नेपाल में हुए सम्मनित .नेपाल के धनगढ़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल गोल्ड कप टूर्नामेंट में अतिथि के तौर पर लिया भाग !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
सीतापुर। नेपाल राष्ट्र के सुदूर पश्चिम धनगढ़ी में में चल रहे  द्वतीय अंतराष्ट्रीय फुटबॉल गोल्ड कप टूर्नामेंट में चाणक्य ब्राह्मण महा सभा के अध्यक्ष को सम्मनित किया गया,गोल्ड कप आयोजक मंडल ने मंच पर सील्ड व राष्ट्रीय टोपी पहनाकर के सम्मनित किया।

अध्यक्ष का सम्मान प्रतियोगिता के तीसरे लीग मैच के दौरान किया गया।

नेपाल के धनगढ़ी कैलाली जिला में नेपाल आइस सुदूर पश्चिम द्वतीय खप्तड़ गोल्ड कप 2018 का आयोजन किया गया है,अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में नेपाल देश के अलावा भूटान देश की फुटबॉल टीम भी भाग ले रही है,प्रतियोगिता में बारह फुटबॉल क्लबो ने हिस्सा लिया है।प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रुपये व रनर टीम को पांच लाख पचपन हजार रुपये की धनराशि बतौर पुरस्कार दी जाएगी।प्रतियोगिता का आयोजन सुदूर पश्चिम 11 क्लब धनगढ़ी के अध्यक्ष सुरेश हमाल की ओर से किया गया।धनगढ़ी के कबर्ड हाल स्टेडियम में हो रहे गोल्ड कप प्रतियोगिता के तीसरे दिन चाणक्य महा सभा के अध्यक्ष इंजी अनुज मिश्रा को बतौर अतिथि के रूप में बुलाया गया,जिसमे श्री मिश्र को क्लब के अध्यक्ष सुरेश हमाल ने नेपाली राष्ट्रीय टोपी पहनाकर व सील्ड देकर सम्म्मनित किया गया,इस दौरान हिंदुस्तान समाचार पत्र के संवाददाता जितेंद्र अवस्थी को भी क्लब के अध्यक्ष ने टोपी पहना कर व सील्ड से समान्नित किया, इस अवसर पर क्लब के मैनेजर शिशिर हमाल ने बताया कि हम चाहते है कि नेपाल भारत के रिश्तों में हमेशा मिठास बनी रहे और ऐसे ही दोनों देशों के बीच सद्भावना बनी रहे।प्रतियोगिता के तीसरे लीग मैच में संकटा फुटबॉल क्लब काठमांडू, धरावन फुटबॉल क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।दोनों क्लब के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल दागने का भरकस प्रयास किया।काटे की टक्कर को देखने के लिए हजारों संख्या में जुटी दर्शको की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्शाह वर्धन किया।रोमन्चक मुकाबले में संकटा फुटबाल काठमांडू की टीम ने बाजी मारी।आयोजक मंडल की ओर से मैंन आफ द मैच को पुरस्कार खप्तड़ मेडिकल साइंस आफ कालेज की ओर से नगद 10000  पुरुस्कार दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें