सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित शुक्ला:NOI।
महा सभा के पदाधिकारी पहुचे राशन लेकर।
सीतापुर। सोशल मीडिया पर आज सुबह एक महोली नगर पंचायत की तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमे एक गरीब व असहाय महिला एक टूटी झोपडी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित और परिवार में मुखिया व बेसहारा टूटी खाट पे भूखी पड़ी थी,
मिली जानकारी के अनुसार महोली नगर पंचायत के बाबा टेकेस्वर धाम रोड पर
फूलमती पत्नी सच्चिदानन्द भूखी बैठी रुओ रही थी तब तक चाणक्य महा सभा के उपाद्यक्ष सन्तोष दीक्षित गाडी लेकर आ गए देखा और जब हाल जाना तो पता चला की फूल मति के परिवार में कोई नहीं है,और बेसहारा औरत दाने दाने को मोहताज है इस पर श्री दीक्षित ने सोसल मिडिया पर एक मुहीम छेड़ी जो आखिर अपना रंग ले ही आयी। इस पोस्ट को चाणक्य महा सभा के अध्यक्ष अंनुज मिश्र ने जब देखा तो तुरंत अपनी महोली की महा सभा के कार्यकारणी को भेज कर एक सप्ताह का रासन देकर व सरकार द्वारा चलाई जा रही पात्र गृहस्थी योजना से लाभवंवित करने का अस्वासन दिया।इस अवसर पर उपाद्यक्ष पं0 सन्तोष दीक्षित, पं0 सुधीर शुक्ल,पं0 शशिकांत मिश्र पिन्टू शुक्ल व मिडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे