सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
हरियावां चीनी मिल का मामला।
पिसावां। किसान की जमीन पर बिना अनुमति के चीनी मिल ने लगा दिया क्रय केंद्र, मुवावजा मांगने पर किसान को मिल के रीजन गन्ना अधिकारी द्वारा धमकाया जा रहा है,पीड़ित किसान ने अपनी शिकायत महोली एसडीएम से जांच कर कार्यवाही की मांग।
मिली जानकारी के अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र के लौकी गाव का मामला है,लौकी गाव निवाशी गोकरण पुत्र प्यारे लाल ने महोली एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र देते हुए शिकायत की डीएससीएल हरियावां चीनी के द्वारा गाव के ही तोता राम पुत्र जग्गनाथ के नाम एग्रीमेंट बना कर के गोकरन कि जमीन पर लगा दिया जानकारी होने पर जब गोकरण ने इसका विरोध किया तो हरियावां चीनी मिल के क्षेत्रीय गन्ना प्रबन्धक सोनवीर द्वारा धमकाया जा रहा है,पीड़ित ने जब इसकी शिकायत किया तो लेखपाल अनुज कुमार ने जांच में पाया कि गन्ना क्रय केंद्र गाटा संख्या 270 में फर्जी तरीके से स्थापित किया गया है।जो कि अवैध तरीके से संचालित हो रहा है, वही इस मामले पर जिलाधिकारी सारिका मोहन द्वारा गन्ना क्रय केंद्र तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया था बावजूद इसके अभी तक मिल द्वारा पीड़ित की जमीन से केंद्र हटाने की जगह उसको धमकाया जा रहा है ।
मामले में कानून गो को भेजा था अभी जांच रिपोर्ट नही मिली है ,जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।
बीपी सिंह एसडीएम महोली।
एग्रीमेंट का हमारे पास सहमति पत्र है मिल के किसी भी कर्मचारी द्वारा किसी को धमकाया नही जा रहा है। डीएम साहब ने पहले आदेश किया था कि केंद्र हटाया जाए ,लेकिन शनिवार रात्रि को आदेस खारिज कर दिया इस लिए ये केंद्र नही हटाया जा सकता है।
सोनवीर सिंह क्षेत्रीय गन्ना प्रबंधक डीएससीएल हरियावां चीनी मिल