लखनऊ,दीपक ठाकुर।त्तर प्रदेश के विधान सभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जो हुंकार लगाईं वो देखने लायक थी अमित शाह ने भाजपा के लिए जिस अंदाज में वोट माँगा उससे तो यही लगता है कि वो ये बात मान चुके हैं कि यूपी में अगली सरकार भाजपा की ही बनने जा रही है।
जौनपुर में हुई चुनावी जन सभा में अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर खूब निशाना साधा और सीधे ये बोल गए की सपा की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध हत्या जैसे आपराधिक कारणों से नंबर वन बना दिया है और यही कारनामा उनको सत्ता से बाहर करेगा।
अमित शाह ने कांग्रेस को भी खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि जिसके खानदान ने साठ साल में कुछ नहीं किया वो मोदी से ढाई साल का हिसाब माग रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश के लिए तंज कसते हुए कहा कि एक से उनकी माँ दुखी हैं दूसरे से बाप और दोनों से उत्तर प्रदेश की जनता आज़िज है।
भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष ने इस मौके पर प्रधान मंत्री के कार्यों और उनके मन की बात का भी खूब बखान किया और जनता से अपील की के अगर उत्तर प्रदेश की तरक्की चाहिए तो भाजपा की सरकार बनाइये।
माना कि अमित शाह ने जनसभा में पूरे जी जान से अपनी बातों को रख्खा है पर जनता ने उनकी बातों में कितनी संजीदगी दिखी है ये तो चुनावी परिणाम आने पर ही पता चलेगा।
अभी तो चुनावी दौर है हर पार्टी अपना पक्ष और विपक्ष पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
आरोप प्रत्यारोप के दौर में जिस तरह की छिटाकशी नेताओ से सुनने को मिल रही है उससे जनता के मूड में कितना और कैसा असर होगा ये देखना भी इस बार दिलचस्प होगा।