लखनऊ, दीपक ठाकुर। हमारे देश में महंगाई एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कितनी सरकार बनी और बिगड़ी हैं मगर हर सरकार में महंगाई की मार जनता पर कमोबेश बनी ही रहती है इस मंहगाई पर अंकुश लगाने में जो सरकार नाकाम रहती है चुनाव के वक़्त वो इसी को दूर करने की बात भी करती हैं।
इस वक़्त जो चुनावी माहौल है सिर्फ यू पी ही नहीं बाकि के चार राज्यों में भी देख लीजिए तो हर तरफ चुनाव जीत के आने के बाद फ्री का ही वादा किया जा रहा है कोई बच्चों के लिए दूध फ्री करने की बात कर रहा है तो कोई देशी घी कोई कोई आटा तो कोई इंटर नेट सब का बस यही कहना है कि सरकार में आये तो जनता को खुश कर देंगे।
जनता को खुश करने की बात तो सभी दल करते है उसी के बल पर वोट मांग कर सरकार में भी आ जाते हैं पर उसके बाद की तस्वीर कैसी होती है ये आप लोगों को शायद बताने की ज़रूरत नहीं है।
सभी ये भली भांति जानते हैं कि जो चुनाव के वक़्त गली गली नज़र आते हैं वो चुनाव जीत जाने के बाद हमारा ही रास्ता रोक कर हमको गली ढूंढने के लिए मजबूर कर देते हैं जिस जनता के वोट के बल पर सरकार में भागीदारी बनाते हैं उसी जनता से मिलने में जी चुराते हैं ।
यहाँ इन सब बातों को बताने का वैसे तो कोई मतलब नहीं था क्योंकि हम सब कितने चुनाव देख चुके कितनो को कुर्सी पर बैठा चुके हम ये भली भांति जानते हैं कि चुनाव से पहले और जीत के बाद अक्सर हमारे साथ क्या होता आया है और आगे क्या होगा फिर भी हम किसी को मायूस नहीं करते सबकी सुनते हैं और सब कुछ समझते भी है ।
यहाँ इतना कुछ कहने का बस यही एक मक़सद था कि चुनावी अखाड़े में शामिल सभी दल वादे वो करें जिन्हें पूरा कर पाने की इच्छा हो और जिसे पूरा कर सकें अन्यथा जनता को झूठे वादों का प्रलोभन देकर अपना तो ना सही पर उनका समय नष्ट ना करें क्योंकि आपके वादे और इरादे पर हमारे पांच साल टिके होते हैं जिनपर आप खरे उतरे और जनता में वो विश्वास बनाये की पांच साल बाद आप उनको नहीं वो आपको सिर माथे पर बिठाये