सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुरथाना रेउसा इलाके में रविवार को चुनावी रंजिस को लेकर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने प्रधान प्रतिनिधि के दरवाजे पर बैठे एक अधेड़ को पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घायल को परिजनों द्वारा थाना रेउसा लाया गया।जंहा से रेउसा पुलिस ने मेडीकल परीक्षण हेतु सी एच् सी केंद्र भेजा गया।एसओ राजकुमार सरोज ने बताया मेडिकल परीक्षण के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में विपक्षियों के खिलाफ 151का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो कि थाना रेउसा के ग्राम खुरवालिया निवासी राजेश शुक्ल के पुत्र व गांव के ही राजाराम के पुत्र आपस मे खेल रहे थे।खेलते2 दोनो बच्चो में कुछ विबाद हो गया।राजाराम का पुत्र रोते हुये अपने घर पहुंचा। विपक्षी राजाराम,राजितराम पुत्रगण मूलचंद,शिवम,ओमजी पुत्रगण राजितराम एक राय होकर योजना बध तरीके से आगबबूला होकर अपने घर से राजेश शुक्ल के घर पर पहुंच गए। राजेश को घर पर न मिलने पर गांव में ढूंढने लगे।अचानक राजेश शुक्ल पुत्र रामखेलावन को गांव के प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार पुत्र शिवदुलारे के दरवाजे पर बैठे देखा।उपरोक्त विपक्षी राजेश को देखते ही टूट पड़े।तथा लाठी डंडो से जोरदार प्रहार करने लगे।जब तक राजेश व लोग समझ पाते तबतक राजेश गम्भीर हालत में हो चुका था।और विपक्षी घटना को अंजाम देकर प्रधान को भी देख लेने की धमकी देते हुये फरार हो गए।