28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस लिया वापस, कांग्रेस ने पूछा- तो क्या यह महज एक साजिश थी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( फाइल फोटो )
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
राहुल गांधी को दिया था नोटिस

टीवी इंटरव्यू पर दिया था नोटिस

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिया नोटिस वापस ले लिया है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर पूछा है कि अगर चुनाव आयोग ने एक टीवी इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी को दिए नोटिस को वापस ले लिया है तो दो सवाल जरूर पूछे जाने के चाहिए. पहला, क्या राहुल गांधी का इंटरव्यू टीवी चैनलों को दिखाने से रोकने के लिए यह महज एक साजिश थी. दूसरा, क्या पीएम मोदी और मंत्रियों के खिलाफ कोई एफआईआर और कार्रवाई न होना न्यायोचित है?

पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को अहमदाबाद पुलिस ने नहीं दी रोड शो की इजाजत

आपको बता दें कि  राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने पिछले 13 दिसम्बर को नोटिस जारी किया था जिसमें गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले टीवी चैनलों को दिए गये इंटरव्यू को लेकर आपत्ति जताई गई थी. लेकिन आयोग ने रविवार देर शाम कांग्रेस को भेजे पत्र में कहा है कि राहुल गांधी को दिया गया नोटिस वापस लिया जा रहा है. 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें