सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
आज गोंदलामऊ (संदना) बी आर सी में शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव हो रहा था जिसमे सारे ब्लाक के शिक्षक अपने प्रत्यासी को वोट देने आए हुए थे । संदना में बीआरसी से महज चन्द कदमो की दूरी पर बने प्राथमिक विद्यालय दुतीय का हाल कैमरे में कैद हो गया जिज़मे विद्यालय को पढ़ने आये बच्चे विद्यालय में कोई शिक्षक न होने की वजह से इधर उधर खेल कूद रहे थे व कुछ ही दूरी पर कंचे खेलते नजर आए ।उन पर कोई रोक टोक लगने वाला नही था । जब विद्यालय के एक बच्चे से गुरु जी के बारे में पूछा गया कि क्या वो आज गुरु जी विद्यालय पढ़ाने नही आये है ।
आखिर कब तक देश का भविष्य उज्जवल से अंधकार की ओर जाता रहेगा ।