28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​चोरी और सीना जोरी की मिसाल पेश करता लखनऊ पेट्रोल एसोसिएशन…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। पेट्रोलपम्पों पर हो रही छापेमारी से जनता में खुशी की लहर है वहीं जनता के साथ ठगी कर रहे पेट्रोलपम्प के मालिकों में गुस्सा जिसकी वजह से उन्होंने सुधरने की बजाय हड़ताल का ही एलान कर दिया जिसका मतलब साफ है कि उन्होंने ये क़बूल कर लिया कि वो पेट्रोल पर हाथ साफ करते हैं और हड़ताल का एलान ये बता रहा है कि वो अपना चोरी वाला कृत्य बेरोकटोक करना चाहते हैं।

बताइये भला ये अच्छा रहा इनका एक तो प्रदेश में काफी समय बाद ऐसी सरकार आई है जो जनता के हित के लिए हर वो काम कर रही है जो पिछली सरकारें चाह कर भी नही कर पाती थीं पर भाजपा की योगी सरकार का काम बुराई खत्म करने वाला कुछ बुरे लोगों को रास ही नही आ रहा है यही वजह है जो पेट्रोल पम्प पर उत्तर प्रदेश में हड़ताल की बात कही जा रही है मतलब चोर चोर मौसेरे भाई वाली बात यह चरितार्थ होती दिख रही है ऐसे में एसोसिएशन तर्क ये दे रहा है कि एस टफ की छापेमारी की वजह से उनके कर्मचारियों को काम करने में असुविधा हो रही है अरे भाई सीधे ये कहिए कि आदत छोड़ने में असुविधा हो रही है।

इस पूरे मामले पर योगी जी के बोलने का वक़्त आ गया है क्योंकि एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान कर दिया है जिससे उनपर सरकारी काम मे दखल देने का भी मामला बनता है सही काम करना उनकी मंशा होती तो हड़ताल ना करते अबतक लूट की आदत में डूब चुके पेट्रोलपम्प मालिकों को हड़ताल से भले कोई फर्क पड़े ना पड़े पर जनता बेकसूर ही दिक्कत में आ जायेगी पहले तो लुटा महसूस करती थी अब खुद को ठगा महसूस करेंगी। ये सीनाजोरी रोकिए मुख्यमंत्री जी जनता का साथ दीजिये ये जनता की गुहार है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें