28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​चोरी की योजना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने धर दबोचा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।चोरी की योजना बनाते समय तीन शातिर चोरों को रामपुरमथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पकड़े गए चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में पूर्व में चोरी किए गए सामान व असलहे बरामद किए गए।

थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा कांस्टेबल दारा सिंह का राजकुमार थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा कांस्टेबल दारा सिंह ,कांस्टेबल राज कपूर गुप्ता, कांस्टेबल हरसहाय सिंह गश्त के दौरान ग्राम इंटिया के पास से निकल रहे थे चार संदिग्ध लोग दिखाई पड़े जिन्हें टोकने पर भागने लगे जांबाज़ सिपाहियों ने तीन को दौड़ा कर पकड़ लिया एक भागने में सफल रहा पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा मैं जिंदा कारतूस तथा पूर्व में फड़ुखा गांव में विमल प्रकाश सिंह के घर पर हुई चोरी में गया जेवर आदि बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 147/17 धारा 457, 380 वादी विमल प्रकाश पुत्र नारायण सिंह के अभियोग में दाखिल कर 411/401 तथा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार अभियुक्त रफीउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन, निवासी बल्लीपुर थाना रामपुर मथुरा तूफैल पुत्र सुलेमान निवासी सिद्वानपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी ओम प्रकाश पुत्र जगदीश यादव निवासी बड़का पुरवा मजरा सिंगहा,  थाना मोहम्मदपुर खाला को जेल भेज दिया है तथा अयूब पुत्र इमाम बख्श निवासी बल्लीपुर थाना रामपुर मथुरा जो कि भागने में सफल रहाजेल भेज दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें