सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत दस दिन पूर्व एक मंदिर से हुई चोरी को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी का माल वरामद कर जेल भेजा गया
बताते चलें दस दिन पूर्व थानाक्षेत्र के कुतुबनगर के एक मंदिर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को क्षति पहुचाते हुए घण्टा सहित पुजारी के बर्तन चोरी कर ले गए थे पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर जांच की जा रही थी उसी दौरान पुजारी सहित करीब एक दर्जन लोगों ने चोरो की गिरफ्तारी को लेकर अनशन शुरू कर दिया मंगलवार को कुतुबनगर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार यादव ने मुखविरो की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछतांछ करते हुए उनकी निशादेही पर चोरी की गयी छह घन्टी वरामद कर जेल भेजा गया जिसके बाद थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज द्वारा अनशनकारियो को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह ने बताया चोरी किये गए बर्तन व कुछ घण्टे पहले ही खेत से वरामद हो गए थे जो की पुजारी की सुपुर्द में दे दिया गया था