28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​चोरी से परवल तोडने के आरोप मे दलित युवक की पीट पीट कर हत्या

शरद मिश्रा”शरद”

धौरारा खीरी:NOI- गांव केशवापुर कलां के दलित सुकई पासी(60) की चोरी से परवल तोड़ने के आरोप में हत्या कर दी गयी। मृतक की लाश हत्या आरोपी के घर से बरामद हुई।

ग्रामीणों के साथ लाश लेकर पहुंची मृतक की पत्नी सुन्दरी नें जब कोतवाली के बाहर बैठे अर्जीनवीसों से तहरीर लिखानी चाही तो अर्जीनबीसों ने मना कर दिया।जिस पर ग्रामीण कोतवाली के सामने लास रखकर हंगामा करने लगे।पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण लाश को ठेलिया पर लादकर कोतवाली से दो किमी दूर सिसैया ढखेरवा रोड़ पर जा पहुंचे और लास को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।

मौके पर मय फोर्स पहुंचे एसएसआई हरीश श्रीवास्तव और कस्बा इंचार्ज अरविंद राय के काफी समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और हाइवे से हटे।इस दौरान करीब डेढ़ घंटा हाइवे जाम रहा।मृतक के भाई गहरी ने तहरीर देकर बताया कि अवधराम शुक्रवार शाम पांच बजे घर से बुलाकर लाया था और तीन अन्य के साथ अवधराम अच्छेलाल बड़कन राधेश्याम निवासी शुक्लावार्ड कस्बा धौरहरा के विरूद्ध हत्या एस सी एसटी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें