ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव (न्यूज वन इंडिया) बहराइच के थाना नबाबगंज क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाओं से ग्रामीण काफी परेशान हैं वहीँ नशीले पदार्थों का धंधा भी चरम पर है लेकिन प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रही। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना सिपाही व एस आई हफ्ता वसूली के चलते कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। नवाबगंज के सद्धू गांव में 5 दिन बाद भी लाखों की चोरी का खुलासा नहीं हो पाया। बसंतपुरकालिका निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार आर के वर्मा के घर नशेड़ी चोरों ने पूरी तरीके से सफाई कर दी।
चोर छत से चढकर अंदर आए और बक्सों के कब्जे तोड़कर कई अदद सोने चांदी के जेवर, कीमती कपड़े-बर्तन और तमाम नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। घटना के अगले दिन घर में बिखरा पड़ा सामान, खेत में फैले तमाम कपडे और चोरों के पैरो के निशान देखकर पीड़ित परिवार में दहशत मच गयी। करीब चार लाख की चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को नामजद करते हुए थाने में शिकायत की गयी लेकिन उस पर अभी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है। खबर है कि नामजद सातिर कुलदीप पुत्र भानु प्रताप बुद्धि गांव रामनगर सेमरा, बराती लाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय पति राम वर्मा सदद्दू गांव बसंतपुरकालीका और चार अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने 4 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ भा0 दं0 सं0 की धारा 380 और 457 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है लेकिन अब तक शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
नवाबगंज बहराइच से न्यूज वन इंडिया की विस्तृत रिपोर्ट