सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के में बीती रात चोरो ने एक दो पहिया वाहन चोरी कर लिया ।
संदना क़स्बा निवाशी दिनेश पुत्र लाल जी की घर के बाहर खड़ी गाड़ी स्प्लेंडर प्लस गाड़ी संख्या यूपी 34 बी ए 2202 घर के बाहर बरामदे में खड़ी हुई थी । सुबह जब देखा तो गाड़ी वहाँ नही थी । मामले की जानकारी संदना पुलिश को दी गयी लेकिन गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका ।
इस सम्बन्ध में जब थाना अध्यछ संदना से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मामले की तहरीर प्राप्त हुई है जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।।