सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगाँव सीतापुर/थाना क्षेत्र में बेखौफ अज्ञात चोरों ने एक
ही रात अलग अलग गांवों के घरों में नकबजनी व दीवार
फांद कर करीब पौन लाख का माल पार कर दिए है।
जानकारी के अनुसार चोरी में गई हजारों की नगदी सोने
चांदी के कीमती जेवरात भी सामिल है। दोनों भुग्तभोगी
ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत करवा
दिए है। थानगाँव क्षेत्र के ग्राम सभा रामीपुर गोड़वा के मजरे
गोड़ापुरवा निवासी ब्रम्हा पुत्र खन्नु के परिवारीजन शनिवार
की रात दरवाजे पर एवं महिलाएं घर के आंगन में सो
रही थी। तभी रात के किसी पहर में अज्ञात बेखौफ चोरों ने
पक्के घर के पीछे से नकब लगाकर कमरे में रखी रुपए
दस हजार की नगदी व सोने चांदी के कीमती जेवरातों
सहित पीड़ित गृहस्वामी के अनुसार साठ हजार कीमत
की चोरी कर फरार हो गए। इसी रात उपरोक्त ग्राम सभा के
मजरे चकपुरवा निवासी छत्रपाल पुत्र लखराज के घर
की पक्की दीवार फांद कर बेखौफ चोर घर में घुस गए
और कमरे में रखी पांच हजार रुपए की नगदी एवं कपड़ो
सहित लगभग दस हजार रुपए का माल पार कर ले गए।
दोनों पीड़ित गृहस्वामियों को चोरी की जानकारी रबिवार
की सुबह नींद खुलने पर हो पाई।