सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक लगातार अपराधो को लगाम लगाने में जुटे है मगर चोरो हौसले इतने बुलन्द है की रात में कई घरों से चोरिया कर ली लाखो का माल ले उड़े
पिसावां सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में तीन घरो से सोमवार की बीती रात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये का माल पर हाथ किया साफ पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की बीती रात थाना क्षेत्र के रन्नूपुर गांव निवासी रानी पत्नी श्रीकांत शुक्ल के यहाँ से बर्तन चांदी के सिक्के रासन पांच हजार नगद वही शिवकांत शुक्ल पुत्र सालिक राम के घर से दो जोड़ी कुंडल,एक गले की चैन,एक सोने की अंगूठी,कपड़े,व दो हजार की नगदी
वही शिवकांत के भाई करुणा कांत शुक्ल के घर से चांदी के सिक्के,दो सोने की अंगूठी,कान के झाला,पायल,बीस हजार की नगदी आदि चोर चोरी कर ले गय
चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार यादव ने बताया जानकरी मिली है जाँच चल रही