28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​चोरो ने परिवार वालों को बंधक बनाकर लाखो के सामान पर किया हाथ साफ

शरद मिश्रा”शरद”

  लखीमपुर खीरी:NOI- थाना हैदरावद के अंतर्गत ग्राम किरता पुर में चोरो ने परिवार बालो को बंधक बनाकर लाखो का सामान उडाया। बीती रात थाना हैदरावद पुलिस चौकी अजान के अंतर्गत ग्राम किरता पुर में रात करीब लगभग 12 बजे 15 से 16 लोग बाबू राम वर्मा के घर घुस कर परिबार की सभी महिलाओ को एक कमरे में बंद करके बाबू राम वर्मा के नाती पर मिटटी का तेल डालने लगे तो बाबू राम वर्मा ने कहा कि आप को जो लेना हो बो ले लीजिये लेकिन मेरे नाती को छोड़ दीजिये फिर चोरो ने अलवारी की चाभी मागी परन्तु अलबारी की चाभी उनकी बहु के पास थी जो अपने घर गयी थी फिर चोरो ने बाबू राम को बंदूक के कुन्दे से मारा और अलबारी को लोहे की राड से तोड़ दिया उसमे बाबू राम वर्मा व उनकी बहू का लाखो का सोने का जेबर रखा था उसको ले गाये और लगभग 50000 हजार रुपये नगद रखे थे बो भी ले गये पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मोयना किया तथा थाने ले जाकर प्राथना पत्र ले कर मुकदमा लिख लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें