28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​चोरो ने  लाखो का सामान सहित सत्तर हजार रूपये ले  उडे !

सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOIउत्तरप्रदेश के जनपद  सीतापुर 22 जून 2017        

 थाना क्षेत्र के अंतरगत चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत फैली हुई है !उल्लेखनीय है की बीती रात 21 जून को ग्राम गोंडा देवरिया के दो घरों में चोरों ने हजारों का सामान चोरी करके घटना कॊ  अंजाम दिया ! गोंडा देवरिया के धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रामपाल सिंह अपने घर पर सो रहे थे ! इसी बीच अज्ञात चोरों ने छत पर से घर में घुस गए और कुंडी खोल कर घर में रखे कंगन दो जोड़ी , साडी चालीस ,बर्तन , नगद ₹15000 , ATM कार्ड ,व आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र ,व ड्राइविंग लाइसेंस उठा ले गए इसी रात गोंडा देवरिया के अमित प्रताप सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह के घर में पीछे से ?


नकब लगाकर चोर पायल दो जोड़ , अंगूठी सोने की  , बाला एक जोड , माला ,नाक कील , नथुनी दो सोने की , बिंदी , नकद रु 20000 व कपड़े लेकर फरार हो गए दोनों लोगों ने चोरी की लिखित तहरीर थाने पर दी है ! गौरतलब है कि इसी तरह मंगलवार की रात मॆ थाना क्षेत्र के इटिया ग्राम में एक ही रात में चोरों ने ताबड़तोड़ चार घरों में लाखों का माल चोरी करके सनसनी फैला दी !इसके पूर्व रविवार की रात को थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ललन पुत्र श्याम लाल के घर से 70,000 रुपये की नकदी सहित लाखों का माल चोर उठा ले गए थे । इसी तरह लगभग एक दर्जन चोरियां क्षेत्र मॆ  हो चुकी है जिनका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है लगातार हो रही चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिनका मुकदमा भी  पंजीकृत नही किया गया है और न ही किसी भी चोरी का खुलासा किया गया है जिससे क्षेत्र मॆ लोगों में भय व्याप्त है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें