सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सदरपुर थाना क्षेत्र में गोडैचा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय गोडैचा गांव में आज बीती रात को विद्यालय में चुनाव में लगाई गई सोलर प्लेट बैटरी मय खम्भे के चोर उखाड़ ले गए।जब दिनाक 1/1/18 को सुबह विद्यालय में प्रधाना अधयापक चन्द्र पाल व ग्राम के बच्चे स्कूल पहुँचे, तो सोलर लाइट ,बैटरा मय खम्भे के नही था।विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रपाल ने फोन पर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार को चोरी की सूचना दी।
सदरपुर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी लिखित तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही जाच कर कार्यवाही की जाये गी