सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा 9 सितंबर
छज्जा गिरने से दुधमुंही बालिका की मौके पर ही मौत जबकि दो घायल महिलाएं प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रिफर की गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम गोसाई पुरवा मजरे उमरी गणेशपुर निवासी सहजराम लोधी की पत्नी रिंकी देवी उम्र 35 वर्ष व उनके चचेरे भाई मुनेश्वर की पत्नी प्रभावती उम्र 40 वर्ष सहजराम की 20 दिन पूर्व जन्मी कन्या प्रीति को गोद में लिए दरवाजे के सामने बैठी थी कि अचानक पक्की दीवार के साथ दरवाजे के बराबर बनी शमशेट (छज्जा ) भरभराकर इन लोगों के ऊपर गिर गया जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिंकी देवी व प्रभावती को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है। इससे पूर्व घटनास्थल पर पहुंचे 100 नंबर के एच सी पी का मुनीर अहमद मय हमराही पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव एवं राहत कार्य में काफी मदद की घायल दोनों महिलाओं की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। छ्जा के नीचे गाय भी बँधी थी वह भी मर गयी है । वही दुधमुंही बालिका का शव पोस्टमार्टम केलिये सीतापुर भेजा गया है ।