28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

​छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी स्कूल संचालक और अध्यापक गिरफ्तार

सीकर। राजस्थान पुलिस ने सीकर जिले में छात्रा से दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोपी स्कूल संचालक और अध्यापक को हिरासत में ले लिया है। सीकर के पुलिस उप अधीक्षक डीसी खींची ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक जगदीश यादव को कोटपुतली से तथा स्कूल अध्यापक जगत गुर्जर को अजीतगढ़ से हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया कि दुष्कर्म पीडि़ता को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसके दीमाग को चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के अजीगढ़ के हरदासका बास स्थित जनता बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत बारहवीं की एक छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल संचालक और अध्यापक गत चार माह से समय से पहले स्कूल बुलाते थे। इस दौरान दोनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया जिसके कारण छात्रा गर्भवती हो गई।

छात्रा के कुछ दिनों से स्कूल नहीं जाने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। इसकी भनक मिलने पर स्कूल संचालक और अध्यापक परिजनों को बहकाकर अपने परिचित डॉक्टर के यहां ले गए जहां परिजनों के हस्ताक्षर करवाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद अधिक रक्तस्त्राव होने से तबियत बिगडऩे पर छात्रा को जयपुर रैफर किया गया।

जहां उसका उपचार चल रहा है और चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि छात्रा के भाई ने रविवार की रात को पुलिस में स्कूल संचालक ओर अध्यापक पर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कल देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें