लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया -विमल किशोर। सदर स्थित उर्दू मिशन स्कूल के पास गँदगी से बुरा हल है।यहाँ की गँदगी से लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता,और स्कूल आने जाने वाले छात्रओं एवं आने जाने वाले आम राहारीर को काफ़ी दिक्क्त से रास्ता पर जाना होता है। वार्ड न० 7 में उर्दू मिशन स्कूल के पास मौजूदा दुकानदार मो.सारिक और आस पास के दुकानदारों का कहना है इस गँदगी से रोड पे चलना और हम लोगो का दुकान लगाना दूबर हो गया है। छावनी परिषद के सफाईकर्मी भी आस पास् के क्षेत्र का कूड़ा भी यहीं डालते है
छावनी परिषद वार्ड न० 7 के वर्तमान पार्षद दयाल का कहना है की हमेसा सफाई की बाते बोर्ड मीटिंग में बार बार उठाया करता हूँ,और क्षेत्र समय समय होती रहनी चाहिये। जब भी वार्ड के क्षेत्र कोई समस्या कि जानकारी मिलती है तो हमारा परियस होता है की समस्या को जल्द से जल्द दूर करे।
बता दे की कैंटोन्मेंट बोर्ड सीओ ने स्वच्छ छावनी- स्वच्छ भारत अभियान के मद्दे-नज़र कई वार्ड में स्वच्छ छावनी – भारत अभियान को सफाई का दावा कर रहें,और वार्ड न०1,6 ,8 में तार तार कर रही क्षेत्र की गंदगी।लखनऊ के पॉश इलाके में गंदगी का आलम साफ तौर पर ये बताने के लिए काफी है कि हमारी सरकार के सिद्धांत से उसके महकमे का कोई लेना देना नही है स्वच्छता के नाम पर तस्वीर छपवा लेने भर से काम चलाने वाले कुछ लोगों की ही वजह से ये अभियान पूरा होता नही दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र के पार्षद जी भी इस मामले को लेकर संजीदा तो दिखाई देते हैं पर उनकी संजीदगी भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने में नाकाफी ही साबित हो रही है असल मे काम के प्रति जज़्बे की कमी और बड़बोलापन काम के आगे आड़े आता दिखाई दे रहा है हम बात कर रहे हैं छावनी परिषद के सर्किल आफिसर की जो सफाई को लेकर दम तो बहुत भरते हैं पर उसको वास्तविक रूप देने की कोशिश भर नही करते।अरे साहब स्वछता की शपथ लेकर अपने क्षेत्र को ही गंदगी मुक्त नही कर पा रहे आप तो कैसे मिशन पूरा होगा ये बताइये।