Third party image reference
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात कर रहे है ए.आर. रहमान की, आज 6 जनवरी को ही संगीत जगत की महान हस्ती ने जन्म लिए था। विश्व-प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान को कौन नहीं जानता, आज के समय में वह इतने बड़े हो चुके है की हॉलीवुड तक में वह गानों में अपने संगीत देते है। छोटे-छोटे टीवी एड से अपने जीवन को शुरू करने वाले रेहमान आज ऊँची बुलंदियों पर है। फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” में अतुलनीय संगीत देने के बाद रहमानके संगीत को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था जिसमे उन्हें फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड भी मिला था। 1980 के दशक में अपने बैकयार्ड से अपने संगीत की शुरुवात से लेकर “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक के लिए ऑस्कर अवार्ड जीतने तक की कहानी एक प्रेणादायक कहानी है। दोस्तों, आज हम ऐसे हे कुछ गांव की बात करेंगे जिन गानों में रहमान ने अपना म्यूजिक डाल कर उन गानो में और जान डाल दी।