28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​जनता तरसे  पानी की एक, एक बूद को ।दबंगो को चाहिए समुद्र  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI। उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के नगर पालिका सीतापुर के आवास विकाश  कैंट रेलवे स्टेशन  का मामला  है ,

कैंट रेलवे स्टेशन पे एक हैण्डपम्प को दबंगो ने समर सेबुल्  मोटर लगाकर अपने होटल के पानी के लिए अपनी व्यवस्था बना ली जब की कैंट स्टेशन पे ख़ैराबाद , बिसवाँ ,कमलापुर,जलालपुर व् मछरेहटा ऑटो  स्टेण्ड है जिसमे हजारो की तादात में लोग आते जाते है ।

 

सूत्रो की माने तो, रवी सिंह पुत्र अज्ञात अपनी गुंडई से नल को समरसेबुल बना दिया  कोई  भी उसका   विरोध नही कर पाता है छोटे ,छोटे पान के दुकान दार बताते है  ,की हम लोगो को पानी पीने के लिए रोड पार कर एटलसनर्सिंग होम  हॉस्पिटल के पास से लाते है तब जाके  पीने के लिए  पानी मिल पाता है । इतनी भीषण गर्मी में  पानी पीने के लिए  लोग एक ,एक बूद तरस रहे है, दबंगो ने सरकारी नल को अपना समरसेबुल बना डाला ।
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने

  नगर पालिका में चंद्रप्रकाश बाजपेई से बात की गई तो  उन्होंने तत्काल जाँच कर उस पे कार्यवाही करने को असस्वाशन दिया   है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें