28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​जनता ने संजीव गुप्ता टिन्चू का फूल मालाओं से स्वागत कर चुनाव मैदान में उतरने का किया आवाहन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
 

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

आज मैं आप लोगो के बीच आपके आशीर्वाद के साथ ही आपकी राय मांगने आया हूँ, क्योकि हमारी ताकत आप लोग ही है। बुजुर्ग लोग कहते थे कि हर काम करने से पहले अपने विधाता को जरूर याद कर लेना चाहिए और आप लोग ही मेरे विधाता है। अब निर्णय आप लोगो को ही करना है। यह बात जनप्रिय नेता संजीव गुप्ता टिंचू ने लालकुर्ती वा पीएसी में अपनी अगली चुनावी रणनीत के अंतर्गत लोगो से राय सुमारी के दौरान जन सम्पर्क करते हुए कही ।

संजीव गुप्ता टिंचू के लालकुर्ती पहुचने पर लोगों ने फूल मालाओं से उनका बड़े ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और एक स्वर से संजीव गुप्ता टिंचू से चुनाव मैदान में उतरने का आवाहन किया और कहा कि आपका चुनाव आपकी जनता लड़ेगी। बस आप अपना नामांकन करिये बाकी सब जनता पर छोड़ दीजिए। इस बार सपा द्वारा घोषित उम्मीद वार की जमानत जप्त करा दी जायेगी। इस मौके पर अखिलेश कनोजिया, सुधीर कुमार कश्यप, सुधीर कुमार बारी, नशीम कुरैशी, सुरेंद्र कश्यप उर्फ भुल्लू, कृष्णा कनोजिया, मो0 कादिर, सोनू सिंह,इमरान खान,साहब अली,रानू कनोजिया, सन्दीप गौतम,संजीव बारी, सन्दीप कश्यप, मो0 सिराज, आशीष कश्यप, आनन्द गुप्ता, दिनेश शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें