सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
लगातार जारी है। हजारो परिवारों को बेघर और बेरोजगार बना चुकी शारदा नदी का
निशाना कम्हरिया, बढ़ईन पुरवा व शेखुपुर गावो की ओर है। यह तीनों गांव शारदा के
कटान के चलते बिल्कुल कटान की कगार पर हैं और ग्रामीण घबराये हुए हैं।
ग्रामीणों की माने तो शारदा नदी जिस गति से कटान कर रही है उसे देखते हुए चार
से पांच दिन में इन गांवों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार
अगर कम्हरिया गांव नदी में कटता है तो शारदा सीधे अजयपुर झील में गिर जाएगी
जिससे लगभग एक दर्जन अन्य गांव भी कटान की चपेट में आजायेंगे।
इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने कटान रोको संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गांव
में एक सभा का आयोजन किया और गांवों को शारदा नदी के कटान से बचाने के लिए
आंदोलन करने का संकल्प लिया।ग्रामीणों ने बताया कि हम अपना घर और जमीन कटान से
बचने के लिए संघर्ष करेंगे और शासन तथा प्रशासन से मांग करेंगे कि गांवों को
कटान से बचाने के लिए कोई त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों ने कहा इसी
क्रम में हम लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ अनशन पर बैठने जा रहे है, अगर
प्रशासन द्वारा दो दिन के अंदर कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया
तो हम लोग जल सत्याग्रह करेंगे।
ग्रामीणों ने पत्रकारों व समाज सेवियो से ग्रामीणों की आवाज को बुलंद करने की
अपील की ।वही मौके पर पहुंचे सेउता विधायक श्री ज्ञान तिवारी ने ग्रामीणों से
बात की और कटान से बचने हेतु हर संभव प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कटान रोको संघर्ष मोर्चा के राजकुमार शुक्ल, शिवबरन लाल शुक्ल,
कमलाकांत, करुणा शंकर, विनोद कुमार, ब्रिज किशोर आदि कार्यकर्ताओं के साथ
सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।
वहीं आज भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी के
नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों अधिवक्ताओं पत्रकारों व समाजसेवियों ने
कम्हरिया गांव के पास हो रहे कटान को रोकने हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने
संबंधी 2 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिलाधिकारी से संगठन
केजिलाध्यक्ष विजय अवस्थी ने मांग की कि शारदा नदी के कटान से बचाने हेतु
प्रशासन तत्काल आवश्यक कदम उठाए तथा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की
मरम्मत कराई जाए ताकि किसी आपात स्थिति में ग्रामीण सुरक्षित गांव से निकल सके।
जिलाधिकारी सारिका मोहन ने भरोसा दिलाया कि कटान रोकने के लिए हर संभव प्रयास
किये जायेंगे।
इस अवसर पर विजय अवस्थी- जिलाध्यक्ष, सुधीर शुक्ल राना-उपाध्यक्ष, हरिओम
मिश्र-नगर अध्यक्ष, अरुण कुमार मिश्र-महामंत्री, ब्रजेश चंद श्रीवास्तव,
प्रमोद कुमार दीक्षित, सुनील सिंह गौर, दिनेश चंद्र अवस्थी, राम शंकर अवस्थी,
केशव मिश्र आदि तमाम अधिवक्ता व पत्रकार मौजूद रहे।