28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​जनपद के वनक्षेत्र उर्रा में आयोजित हुई बहुउद्देशीय गोष्ठी

बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी जनपद के अधिक से अधिक लोगों को हो सके इसी उद्देश्य से जनपद मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर विकास खण्ड मिहींपुरवा के वन क्षेत्र ग्राम पंचायत उर्रा के जय काली मां इण्टर कालेज परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय गोष्ठी एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कहा कि जनपद की अधिसंख्य आबादी कृषि पर आधारित है। खेती किसानी से सम्बन्धित संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक किसानों को हो जिससे वह इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढोत्तरी कर सके। सरकार की मंशा भी यही है कि किसानों की आय दुगुनी हो, यह तभी सम्भव है जब किसान भाई कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम कीट पालन, बागवानी व अन्य कृषि आधारित योजनाओं को अपनायें। इसके लिए आवश्यक है कि कृषि आधारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जनपद के सभी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार हो। 

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है। हमारे मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान के दौरान बनारस में श्रमदान किया था। स्वच्छता कार्यक्रमों में जनसहभागिता बहुत आवश्यक है। ग्रामवासी नालियों में कूड़ाकरकट विशेषकर प्लास्टिक आदि को न डाले इससे नालियां चोक हो जाती है जिससे पानी का बहाव रूक जाता है। ग्रामवासी अपने ग्राम के नालियों की समुचित साफ-सफाई रखें । उन्हांेने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम के कूडा के प्रापर निस्तारण के लिए गढ्ढे आदि की व्यवस्था करें। उन्हांेने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साफ-सफाई के लिए प्रत्येक शनिवार को 100-100 ग्राम पंचायत का चयन कर सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जनपद के अधिक से अधिक लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार वर्ष 2018 तक जनपद का सभी ग्राम खुले में शौच से मुक्त हो सके। उन्होंने कहाकि सभी योजनाओं में महिलाओं का अधिक से अधिक भागीदारी हो जिससे महिला सशक्तिकरण हो सके। उन्हांेने खाद्यान्न वितरण, पोषाहार वितरण, स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि गहरवा नाला पर पुल निर्माण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्हांेने सीवीओ को निर्देश दिय कि ग्राम में पशुओं के टीकाकरण के लिए लगातार 3 दिवसीय कैम्प अयोजित करायें। उन्हांेने कहा कि आप लोगो द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही करायी जायेगी। ग्राम के साफ सफाई का जायजा लेने के लिए जल्द ही ग्राम का भ्रमण किया जायेगा। 
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अक्षयबर लाल गौड़ ने कहा कि देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है। कृषि आधारित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिले के दूरदराज क्षेत्रों में इस प्राकर के आयोजन किये जाय ताकि अधिक से अधिक किसान सराकारी योजनाओं  की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी श्रमदान किया है। स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर श्रमदान करें व अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखें और शौचालय का उपयोग करें। इसके साथ ही अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाायें जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से मिहींपुरवा क्षेत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र और गोसदन के स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्र के गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान जल्द से जल्द करा दिया जाय। ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाय कि सरयू नहर परियोजना का लाभ मिहींपुरवा क्षेत्र के किसानों को मिल सके। श्री गोंड़ ने भी गहरवा नाला पुल निर्माण कराये जाने का अपने स्तर पर प्रयास किये जान का आश्वासन दिया। 
गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने जनपद में जो स्वच्छता अभियान चलाया है निश्चित ही आगे चलकर इसका सार्थक परिणाम मिलेगा। उन्होंने भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उप निदेशक कृषि ने किसानों के लिए संचालित योजनाओं, जिला पंचायत अधिकारी ने स्वच्छता अभियान, पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं, डीसी एनआरएलएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डीएफओ कतर्नियाघाट ने ईको सेन्सेटिव जोन, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एमबी सिंह ने भूमि की उर्वरा शक्ति एवं दलहन-तिलहन खेती पर प्रकाश डाला। जबकि प्रगतिशील किसान शिवशंकर सिंह ने गन्ना भुगतान तथा गहरवा नाला पर पुल निर्माण की मांग की। 
गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी व विधायक ने हाईब्रिड बीज, मिनी किट व मृदा परीक्षण कार्ड का वितरण भी किया। गोष्ठी का संचालन खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने किया और ब्लाक के सांस्कृतिक दल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, हाईब्रिड बीज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदर्शनी स्टाल तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का अयोजन किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम का भ्रमण कर साफ-सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर ही डीपीआरओ को निर्देश दिया गया। इसके पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी पण्डालों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुवंर वीरेन्द्र मौर्य, डीएफओ कतर्नियाघाट जेपी सिंह, सीएमओ डा. अरूण लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें