गोरखपुर. यूपी के पूर्व सीएम सोमवार को दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने BRD मेडिकल कॉलेज में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। वहीं, जब अखिलेश खोराबार थाना के बेलापार गांव के रहने वाले किशन से मिलने पहुंचे। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस वजह से अखिलेश बड़ी मुश्किल से पीड़ित के घर में जा पाए। वहीं, मृतक की दादी उनके पैरों पर गिर गई। 20 मिनट की इस मुलाकात के बाद अखिलेश निकल गए। इसी बीच जब पीड़ित युवक से लोगों ने पूछा कि क्या बोले अखिलेश। इसपर उसने कहा…
– 4 दिन के मृतक बच्चे के पिता किशन गुप्ता का कहना है, ”अखिलेश जी आए तो मेरी बात नहीं हो पाई। इतनी भीड़ थी कुछ भी सुन ही नहीं पाए।”
– ”जैसे ही वो हमसे मिले भीड़ जमा हो गई। इतना हंगामा हो गई कि आवाज ही नहीं सुनाई दी।”
– वहीं, मृतक बच्चे की दादी इसरावती देवी अखिलेश के पैरों में गिर गई। इसके बाद अखिलेश ने उनका हाथ पकड़ कर उठाया।
– महिला इसरावती ने बताया कि अखिलेश ने उठाया और कहा कि जितनी हो सकेगी मदद करेंगे।
5 घंटे तक किया पंप फिर भी हो गई मौत
– युवक ने बताया , ”11 तारीख को सुबह 8:30 बजे मेरा बेटा बीमार हुआ। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए। वहां उसे आईसीयू में एडमिट किया गया।”
– ”वहां सिस्टर ने कहा कि अभी व्यवस्था नहीं है, तब तक आप अम्बु बैग से पंप करिए। पंप करते हुए मुझे 5 घंटा हो गया और बच्चे की मौत हो गई। मेरे बच्चे को न ही ऑक्सीजन मिला न ही वेंटिलेटर मिला।”