सीतापुर,मेराज अख़्तर:NOI। प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का दम लगा रही हैं। पार्टियों के शीर्ष नेता कोने-कोने तक अपनी बातों को पहुंचाने में लगे हैं। सेवता विधानसभा में लोकदल प्रत्याशी विधायक रामपाल यादव की जनसभा आयोजित की गई। इस जनसभा में अमीषा पटेल ने कहा कि 19 तारीख के लिए कहा कहो ना प्यार है।उन्होंने कहा कि रामपाल के पक्ष में 19 फरवरी को वोट डालकर गदर मचा दो।
सेवता में लोकदल प्रत्याशी विधायक रामपाल यादव के लिए जनसभा आयोजित की गई थी जहां अभिनेत्री अमीषा पटेल भी पहुंची। सेवता में इलेक्शन का रुख बदलता हुआ दिखा। इस दौरान लाखों की भीड़ उपस्थित रही।इस जनसभा में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने लोगों से लोकदल प्रत्याशी विधायक रामपाल यादव को जिताने की अपील की।
इस जनसभा में अमीषा पटेल ने कहा कि 19 तारीख के लिए कहा कहो ना प्यार है। उन्होंने कहा कि रामपाल के पक्ष में 19 फरवरी को वोट डालकर गदर मचा दो। यहां अभिनेत्री अमीषा पटेल ने मांगे रामपाल यादव को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे आपने मुझे सुपरहिट कराया वैसे रामपाल यादव को भी करा दीजिए।