28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​जब उस अपमान को बर्दाश्‍त नहीं कर पाई 10वीं की छात्रा





ग्वालियर। 10वीं की छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी पर अभद्र कमेंट्स पोस्ट किये जाने से व्यथित छात्रा ने अपनी हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। आशंका है कि फर्जी फेसबुक आईडी छात्रा के क्लास के छात्रों ने ही बनाई है। छात्रा के फोटो के साथ अभद्र कमेंट्स भी किये हैं। छात्रा ने इस फेसबुक आईडी को बंद करने व शरारती छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत साइबर सेल में की है।

पिछले कुछ दिनों से 10वीं की छात्रा व उसके अभिभावक परेशान हैं, क्योंकि शरारती तत्वों ने फर्जी फेसबुक आईडी तैयार की और उसकी ऑरिजनल फेसबुक आईडी फोटो लिफ्ट कर अभद्र कमेट्स पोस्ट कर दिये। इस बात का पता छात्रा व माता-पिता को लगने पर वह स्तब्ध रह गए। छात्रा ने दुखी होकर नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास भी किया।

छात्रा के अभिभावकों को आशंका है कि यह हरकत छात्रा के क्लास के ही छात्रों की है। उनकी पहचान भी की है। छात्रा ने इस कथित फेसबुक आईडी को ब्लॉक कराने के लिए साइबर सेल में शिकायत की है। इसके अलावा थाटीपुर थाना पुलिस को भी सूचना दी है। साइबर सेल ने फर्जी फेसबुक आईडी को ब्लॉक कराने की कार्रवाई की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें